Vayam Bharat

‘डिब्बे में रुपये डालो,10 गुना कर देंगे’ कहकर महिलाओं को ठगने वाले ‘तांत्रिक’ गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा जिले से ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां पर फर्जी तांत्रिक बनकर एक गिरोह सिर्फ महिलाओं को ठगता था. तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर लोगों को 10 गुना रुपए देने का लालच देकर ठगने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को वडोडरा क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर 6 वारदातों को सुलझाया है.

Advertisement

किसी ने लोन लेकर तो किसी ने जमीन गिरवी रखकर दिए थे पैसे

इस गिरोह के झांसे में आकर एक व्यक्ति ने एक का डबल और दस गुना करने के चक्कर में 11 लाख रुपये का लोन लिया था. इसके अलावा किसी ने अपनी जमीन तक गिरवी रखकर पैसे दिए थे. जो इन ठगों ने हड़प लिए.

शहर में पिछले तीन महीने से एक गिरोह एक्टिव था जिसमें आरोपी राजू, अशोक, अरविंद, महाराज और महेश जैसे झूठे नाम बताकर तांत्रिक विधि की बात कर के लोगों को ठगते थे. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोगों को यह कहकर विश्वास में लेता था कि बक्से में रखा पैसा दोगुना या 10 गुना हो जाएगा.

दो महीने बाद खोला बक्सा तो निकले नारियल

अहमदाबाद में रहने वाली एक महिला को माताजी की फोटो वाले सिक्के के लिए 10 गुना रुपये देने का लालच दिया गया.महिला ने बक्से में 30 हजार रुपये रख दिये और उसे दो माह बाद बक्सा खोलने को कहा गया. दो महीने बाद महिला ने डिब्बा खोला तो उसमें से सिर्फ 3 नारियल निकले.ये आरोपी धोखाधड़ी करने के लिए ज्यादातर महिलाओं को निशाना बनाते हैं.

वे झूठे नाम बताकर मोर छाप वाले 10 रुपए के नोट, 3 अंक वाले नोट और माताजी के सिक्कों पर तांत्रिक विधि करके एक का डबल या 10 गुना करने का लालच देकर पीड़ित को एक सुनसान जगह पर ले जाते और तांत्रिक अनुष्ठान करने का नाटक करते थे.वे एक डिब्बे में पैसे रखकर उसकी जगह पर नारियल वाला डिब्बा बदल कर ठगी करते थे.

गिरफ्तार हुए 6 आरोपी

वडोदरा क्राइम ब्रांच के एसीपी ने बताया कि हमने महिलाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को पकड़ा है और 4 आरोपी फरार हैं. पुलिस ने 6 आरोपियों के पास से 6 लाख नकद के साथ 8 लाख का सामान जब्त किया है. पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच की थी.

4 आरोपियों की तलाश जारी

महिलाओं को भरोसा दिलाने के लिए गिरोह की एक टीम जाती थी और मोर की छाप वाले नोट, स्पेशल नंबर वाले नोट के बदले पैसै डबल या दस गुना करने का झांसा देती थी. इसके बाद दूसरी टीम के पास वह नोट पहुंचाता और उनको बुलाकार तांत्रिक विधि का ढोंग किया. फिर एक बॉक्स में पैसै रखवाकर वो बॉक्स बदल देते थे. नारियल वाला बॉक्ट पीड़ित को पकड़ा देते थे और 2-3 महीनों तक उसे बंद रखने का आदेश देते थे. पुलिस अभी भी बाकी के 4 आरोपियों को ढूंढ रही है.

Advertisements