Vayam Bharat

तांत्रिक ने दिया संतान सुख का अजीब ‘मंत्र’… जिंदा चूजा निगल गया युवक, लेकिन…

छत्तीसगढ़ के सरगुजा से अजीबोगरीब और दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़कर जिंदा चूजा निगल लिया. इसके बाद अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पहले तो डॉक्टरों को लगा कि शायद हार्टअटैक से युवक की मौत हुई होगी. लेकिन पोस्टमार्टम करने पर युवक के गले में मरा हुआ चूजा फंसा मिला.

Advertisement

मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान छिंदकालो गांव के रहने वाले 36 वर्षीय आनंद कुमार यादव के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि शादी के पांच साल बीत जाने के बाद भी उसे संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही थी. इससे वह परेशान रहने लगा था. तब उसे किसी ने एक तांत्रिक से इलाज करवाने की सलाह दी. तांत्रिक ने ही उसे जिंदा चूजा निगलने के लिए कहा था.

अंबिकापुर अस्पताल के फोरेंसिक एचओडी डॉक्टर ने बताया- रविवार को हमारे यहां एक मरीज को लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पहले लगा कि हार्टअटैक से उसकी मौत हुई होगी. फिर हमने मौत का असल कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया. उसके सीने पर चीरा लगाया गया, लेकिन सब कुछ ठीक था. यानि ये साफ हो गया कि मरीज की मौत हार्टअटैक से नहीं हुई है. इसके बाद ब्रेन हैमरेज की आशंका से सिर का हिस्सा खोला गया, लेकिन सिर में भी कुछ असामान्य नहीं मिला.

गले में फंसा मिला चूजा

डॉक्टर ने बताया- इसके बाद हमने गले में चीरा लगाया तो युवक के गले में चूजा मिला. युवक के श्वांस नली और खाने की नली के बीच में फंसा हुआ था. तकनीकी जांच में पता चला कि श्वांस नली में चूजा फंसने से युवक की मौत हुई है.

तांत्रिक के एंगल से जांच

मामले में अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक की मौत को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया. ग्रामीणों से और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. तांत्रिक वाले एंगल से भी जांच की जा रही है. मामले में जांच जारी है.

Advertisements