तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दी, घर के मंदिर में चढ़ाए खून के छींटे

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तहसील के पानेज गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अंधविश्वास में डूबे एक तांत्रिक ने पांच साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर उसकी बलि चढ़ा दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

खून के छींटे अपने घर में बने मंदिर में चढ़ाए
बताया जा रहा है कि तांत्रिक लालू हिम्मत तड़वी ने बच्ची को उस समय उठाया, जब वह घर के आंगन में खेल रही थी. वह उसे अपने घर ले गया और वहां बने एक मंदिर के सामने तांत्रिक क्रिया शुरू कर दी. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से बच्ची की गर्दन पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के खून के छींटे अपने घर में बने मंदिर में चढ़ाए.

गांव वालों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
हत्या के बाद तांत्रिक लालू ने बच्ची के छोटे भाई को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस
छोटा उदयपुर के एएसपी गौरव अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय बच्ची की मां कपड़े धोने गई थी, उसी दौरान तांत्रिक बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया. हत्या के बाद उसने बच्ची का खून अपने घर के मंदिर में चढ़ा दिया.

छोटा उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र
गौरतलब है कि छोटा उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां अब भी अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements