‘सुशांत की तरह मुझे मारना चाहते हैं’ तनुश्री दत्ता का दावा, बोलीं- खतरे में हैं मेरी ज‍िंदगी

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक रोते-रोते वीडियो बनाया जिसमें वो बताती हैं कि वो अब काफी परेशान हो चुकी हैं. साल 2018 में ‘मी टू’ मूवमेंट के बाद उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है. अब तनुश्री का दावा है कि उनकी जिंदगी सुशांत सिंह राजपूत की तरह खतरे में है.

Advertisement

परेशान तनुश्री दत्ता, क्यों है उनकी जान को खतरा?

तनुश्री दत्ता ने बातचीत में बताया कि बॉलीवुड के अंदर एक ऐसा शख्स मौजूद है जो उनके पीछे पड़ा है. जिस तरह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में अपने घर के अंदर मृत पाए गए थे, ठीक उसी तरह तनुश्री का दावा है कि कोई उन्हें भी मारना चाहता है.

तनुश्री ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है. बॉलीवुड की माफिया गैंग काफी बड़ी है और सुशांत की तरह मेरी भी जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है.’ तनुश्री का कहना है कि उन्हें मारने की कोशिश तभी से की जा रही है, जबसे उन्होंने नाना पाटेकर पर ‘मी टू’ का आरोप लगाया था. उनपर तभी से कुछ लोग नजर रख रहे हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, ‘जबसे मैंने नाना पाटेकर के खिलाफ मी टू मूवमेंट के दौरान हुए हादसे पर अपनी आवाज उठाई है, तबसे मेरे आसपास कुछ अजीब चीजें हो रही हैं. मेरा लगातार पीछा किया जा रहा है और मुझे परेशान करने की कोशिश हो रही है. मेरे घर में भी जासूसी की गई थी और उसी सिलसिले में एक काम करने वाले को भी भेजा गया था. मैं इन हादसों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराऊंगी.’

वायरल वीडियो में क्या बोली थीं तनुश्री?

तनुश्री ने 22 जुलाई की रात इंस्टाग्राम पर रोते-बिलखते एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इससे संबंधित पुलिस बात की और उनकी शिकायत दर्ज करने कहा. तनुश्री ने बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी जो वो जल्द करेंगी. हालांकि इस पूरे वीडियो के दौरान तनुश्री ने ये नहीं बताया कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है.

क्या है तनुश्री और नाना पाटेकर का मामला?

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ साल 2018 में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने एक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि नाना ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने के दौरान उनके साथ आपत्तिजनक बर्ताव किया था. तनुश्री के #Metoo मूवमेंट के बाद कई एक्ट्रेसिज भी अपनी दर्द भरी कहानियां लेकर सामने आई थीं

Advertisements