एमपी में ‘तन्वी द ग्रेट’ टैक्स फ्री: CM मोहन यादव ने कलाकारों के साथ देखी फिल्म, अनुपम खेर बोले- युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी

मध्यप्रदेश में बॉलीवुड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कलाकार अनुपम खेर और लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी और इसके बाद यह घोषणा की। CM ने कहा कि ऐसे सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों को टैक्स लगाना सही नहीं है और इन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Advertisement

फिल्म एक ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी की जिद, संघर्ष और आत्मबल की कहानी है, जिसमें वह अपने शहीद पिता के सपने को पूरा करने की ठान लेती है। अनुपम खेर ने बताया कि यह फिल्म रियल लाइफ पर आधारित है और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। शुभांगी दत्त ने किरदार को समझने के लिए छह महीने रिसर्च की है।

फिल्म में कर्नल रैना का किरदार अनुपम खेर ने निभाया है, जबकि अरविंद स्वामी मेजर श्रीनिवासन की भूमिका में हैं। फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी और यह परिवार, सेना और सपनों की संवेदनशील यात्रा दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। फिल्म की टैक्स फ्री घोषणा से यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की प्रेरणादायक कहानियों को और समर्थन मिलेगा।

Advertisements