मऊगंज के जमुई गांव में नल-जल योजना बनी लोगों के लिए सिरदर्द, सड़कें दलदल में तब्दील

मऊगंज: शासन की हर घर जल योजना का उद्देश्य गांव-गांव तक पीने का साफ पानी पहुंचाना था, लेकिन मऊगंज तहसील के जमुई गांव में यह योजना अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहां नल-जल योजना के तहत सड़कों को खोदकर पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। गांव की गलियों और मुख्य सड़कों की खुदाई के बाद बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।

Advertisement

गड्ढों और कीचड़ ने रास्तों को दलदल में तब्दील कर दिया है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जलभराव और कीचड़ के कारण संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। कई घरों के सामने पानी भरा हुआ है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई है।

Ads

ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन का सपना अब उनके लिए आफत बन गया है। ग्राम सरपंच शिवराज सिंह का कहना है कि उन्होंने कई बार ठेकेदार और इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन न तो फोन उठाया गया और न ही मौके पर आकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस बात को लेकर प्रशासन से भी शिकायत की है, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

गांव के निवासी संत कुमार तिवारी ने बताया कि यह योजना सुविधा देने की बजाय परेशानी बन गई है। हर घर जल तो आया नहीं, उल्टा गांव की गलियों से गुजरना तक मुश्किल हो गया है, उन्होंने नाराजगी जताई।

Advertisements