Vayam Bharat

तापी: तेज आंधी तूफान से गिरे बिजली के पोल को दुरुस्त करने के गए बिजली कर्मचारी की हुई मौत, करंट लगने से हुआ हादसा

जिले में DGVCL कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कल तूफान में टूटे बिजली के पोल को ठीक करने गए एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई. निज़र तालुका के व्यावल गांव के आसपास एक गोज़ारी घटना हुई है, जिसमें दक्षिण गुजरात पावर कंपनी निज़र में विद्युत सहायक, मुबारकपुर गांव के हसमुख पटेल की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. इस घटना के वक्त कनिष्ठ अभियंता, लाइन इंस्पेक्टर समेत कर्मचारी कल हुई आंधी में टूटी बिजली लाइन को दुरुस्त करने गए थे.

Advertisement

मरम्मत के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी हसमुख पटेल को करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों की जान बाल-बाल बच गई. इसकी शिकायत निजर थाने में मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पीएम की कार्रवाई की और आगे की जांच कर रही है. लेकिन बंद बिजली लाइन में करंट कैसे आया यह जांच का विषय बन गया है.

Advertisements