Vayam Bharat

तापी: कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, पिता का लिया आशीर्वाद, दिलाया जीत का भरोसा

लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में होने वाले तीसरे दौर के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पिछले 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. सोमवार को बारडोली लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने रैली निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव का रंग जम चुका है. गरमाए सियासी माहौल के बीच लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बीते 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. बारडोली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने सिद्धार्थ अमरसिंह चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है. आज उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया.

कांग्रेस के उम्मीदवार सिध्दर्थ चौधरी ने व्यारा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और शक्ति प्रदर्शन के तौर पर व्यारा शहर में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली निकाली. इस सीट के लिए चुनाव अधिकारी के समक्ष कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपनी उम्मीदवारी दाखिल की. जिसमें उनके पिता अमर सिंह चौधरी भी मौजूद रहे. उनके पिता अमर सिंह चौधरी ने एक डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस उम्मीदवार सिध्दर्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस बार वह आगामी चुनाव स्थानीय मुद्दों के साथ लड़ेंगे और उन्होंने इस सीट पर जीत का भरोसा भी जताया.

Advertisements