Left Banner
Right Banner

निर्माणाधीन पानी टंकी का स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, विधायक ने जांच कार्रवाई की कही बात

तापी जिले के सोनगढ़ तालुका के गोलान गांव में एक निर्माणाधीन पानी की टंकी का निचला स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय मलनगदेव गांव के सरपंच ने आरोप लगाया कि इस निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. विधायक भी घटना की जानकारी मिलते ही घायलों से मिलने व्यारा के सिविल अस्पताल पहुंचे.

निर्माणाधीन पानी की टंकी का स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस पूरी घटना की बात करें तो तापी जिले के सोनगढ़ तालुका के गोलान गांव में पूर्वी सोनगढ़ पैकेज-3 योजना के तहत करीबन 18 मीटर ऊंचे टैंक का काम पिछले तीन महीनों से चल रहा था. तापी जिले के पानी पुरवठा विभाग के अधिकारी से बातचीत के दौरान पता चला है कि इसका कॉन्ट्रैक्ट मेहसाणा की विनोद पटेल नाम की एजेंसी को दिया गया था.

आज दोपहर करीबन 4 बजे टैंक का काम चल रहा था. तभी नीचे का स्लैब अचानक ढह गया, जिसमें महाराष्ट्र के मजदूर अनिलभाई हांजी भाई गावित की मौत हो गई. जबकि तापी जिले के मलंगदेव गांव के अमितभाई अनिलभाई गावित, सुनीलभाई टाकलिया भाई गामित और किशनभाई सेडियाभाई गावित घायल हो गए. जिसमें किशनभाई गामीत गंभीररूप से घायल होने से उनको व्यारा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जबकि अमितभाई अनिलभाई गावित और सुनीलभाई टाकलिया भाई गामित को सोनगढ़ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

पानी की टंकी का स्लैब ढहने के मामले में मलनगदेव गांव के सरपंच गुलजी गामीत और इसिगाव के ग्रामपंचायत के सभ्य दिनेश गामीत ने टंकी के काम में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप मीडिया समक्ष लगाया. इधर निजर विधायक डॉ. जयराम गामीत ने व्यारा के अस्पताल जाकर घायल मजदूर का हालचाल जाना और मीडिया को कहा कि इस घटना की तकनीकी टीम से जांच कराई जाएगी और लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement