Vayam Bharat

तापी: सत्य साईं फिजियोथेरेपी केंद्र की हुई शुरुआत, जिले का पहला निःशुल्क केंद्र

जिले के वालोड में श्री सत्य साईं फिजियोथेरेपी उपचार केंद्र आज शुरू किया गया. इस उपचार केंद्र में लोगों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा. वालोड सूबा में खुशी का माहौल व्याप्त है. ये केंद्र मुफ्त में फिजियोथेरेपी उपचार प्रदान करने वाला पहला केंद्र बन गया है. तापी जिले के वालोड और इसके आसपास के गांवों में इस तरह के उपचार करवाने के लिए बारडोली या व्यारा जाकर रुपये खर्च करने पड़ते थे. जो अब से वालोड में ही इसका इलाज मुफ्त उपलब्ध होगा. इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित श्री सत्य साईं ट्रस्ट के गुजरात के प्रमुख ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्री सत्य साईं सेवा ट्रस्ट की सेवा गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि ट्रस्ट हमेशा इस क्षेत्र के लोगों की मदद करेगा. इस अवसर पर पूरे गुजरात से ट्रस्ट के नेता एवं कार्यकर्ता, डॉक्टर उपस्थित थे. साथ ही वालोड के अमर सेवा ट्रस्ट के नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisements