तापी: नहर में डूबा अज्ञात बाइक चालक, गोताखोरों ने किया ढूंढने का असफल प्रयास, बाइक बरामद

तापी जिले के व्यारा से गुजरने वाली उकाई लेफ्ट बैंक नहर में एक अज्ञात बाइक चालक दुर्घटनावश डूब गया, जिसकी सूचना एक राहगीर ने व्यारा अग्निशमन विभाग को दी. विभाग के अज्ञात बाइक चालक की तलाश शुरू की. तैराको ने प्रयास किया लेकिन घंटों बीत जाने पर भी नहर में डूबे अज्ञात व्यक्ति को ढूंढने में नाकामयाब रहे.

Advertisement1

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे व्यारा से गुजरने वाली उकाई लेफ्ट बैंक नहर में एक बाइक सवार दुर्घटनावश नहर में गिर गया. नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी के तेज बहाव में घिर गया. इसकी जानकारी एक राहगीर ने व्यारा अग्निशमन विभाग को दी. दमकलकर्मी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शरू की. घंटों की तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस भी मोकाये हादसे वाली जगह पर पहुंची. अग्निशमन विभाग के कर्मियो और उनके तैराकों के घंटो तक चले बचाव कार्य में युवक का कोई पता नहीं लगा. युवक की बाइक घंटो चले प्रयासों के बाद मिली.

गौरतलब है कि व्यारा के लेफ्ट बैंक केनाल किनारे बनी सड़क एक बरस से बनी है. मगर व्यारा नगर पालिका इस सड़क की रेलिंग को बनाना भूल गई. व्यारा के जागरूक नागरिकों द्वारा रेलिंग बनाने की बार-बार मांग की जाती रही है, जिसे व्यारा नगर पालिका को देर से ही सही सड़क की रेलिंग बनाने की याद आई और अब उसका काम शुरू तो हुआ, मगर यह काम काफी समय से धीमी गति से चल रहा है. लेकिन अगर सड़क बनने के तुरंत बाद रेलिंग बनाई गई होती तो आज इस युवक की जान बच जाती. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में रेलिंग की कमी के कारण पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, अगर व्यारा नगर पालिका इस रेलिंग संबंध में त्वरित कार्रवाई करेगी तो अन्य राहगीरों की जान बचाई जा सकती है.

Advertisements
Advertisement