J&K के राजौरी में फिर टारगेट किलिंग, सरकारी कर्मचारी को गोलियों से भूना, आतंकियों की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने एक बार फिर से टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है. आतंकियों ने सोमवार (22 अप्रैल) को एक लोकल शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. शख्स की पहचान कुंडा टोपे शहादरा शरीफ के रहने वाले मोहम्मद रज्जाक के रूप में हुई है.

Advertisement1

40 साल के रज्जाक सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करते थे. उनके भाई सेना में जवान हैं. आतंकियों ने मोहम्मद रज्जाक के घर पर फायरिंग की थी. इस दौरान रज्जाक को गोली लग गई. वे हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया है. पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर में एक महीने के भीतर टारगेट किलिंग की ये तीसरी घटना है. इससे पहले दो गैर कश्मीरियों की हत्या की गई थी. अनंतनाग में 17 अप्रैल को आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी शंकर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने उसे पेट और गर्दन में गोलियां मारी थीं.

इस घटना से पहले 8 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पदपावन में आतंकियों ने गैर कश्मीरी स्थानीय ड्राइवर परमजीत सिंह को गोली मारी थी. वह दिल्ली का रहने वाला था. आतंकियों ने परमजीत पर उस वक्त हमला किया था, जब वह अपने ड्यूटी पर था. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे.

Advertisements
Advertisement