Vayam Bharat

वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, C-295 एयरक्राफ्ट होगा तैयार, पीएम मोदी के साथ स्पेन के राष्ट्रपति भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, भारत-स्पेन अपने संबंधों को नई दिशा दे रहे हैं.

Advertisement

पीएम ने टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे रतन टाटा को याद करते हुए कहा, रतन टाटा अगर आज हमारे बीच रहते तो और ज्यादा खुशी होती. हमने अपने नए रास्ते तय किए और नतीजा सब के सामने हैं. C 295 की फैक्ट्री नए भारत को दर्शाती है.

“मेक फॉर द वर्ल्ड”

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, मेरे मित्र पेड्रो सांचेज जी की यह भारत की पहली यात्रा है. आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं. हम C 295 ट्रांस्पोर्ट एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं. यह फैक्ट्री भारत और स्पेन के संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को भी सशक्त करने वाली है. मैं टाटा की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.

क्या है C-295 प्रोजेक्ट?

सी-295 प्रोजेक्ट के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट को तैयार किया जाना है. इनमें से 16 विमानों क डिलीवरी स्पेन की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस कर रहा है. इसी के बाद बाकी के 40 एयरक्राफ्ट को भारत में तैयार किया जाना है. भारत में इन 40 विमानों को तैयार करने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है.

 

स्पेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

इस मौके पर स्पेन के राष्ट्रपति, पेड्रो सांचेज ने कहा, आज हम न केवल एक अधुनिक इंडस्ट्री का उद्घाटन कर रहे हैं. आज हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे दो लीडिंग कंपनियों के बीच एक असाधारण प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. स्पेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, प्रधान मंत्री मोदी, यह भारत के लिए आपके विजन की एक और जीत है. आपका विजन भारत को इंडस्ट्रियल पावरहाउस बनाना है और निवेश और व्यापार को बढ़ाना है.

साथ ही उन्होंने कहा, एयरबस (स्पेन की एयरोस्पेस कंपनी) और टाटा के बीच यह पार्टनरशिप भारतीय एयरोस्पेस इंडस्ट्री की ग्रोथ में योगदान देगी. यह प्रोजेक्ट दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ कंपनियों को एक साथ लाया है. टाटा भारत की इंडस्ट्री की ताकत का प्रतीक है. इसके प्रोडक्ट और सेवाएं दुनिया के लगभग हर देश में मौजूद हैं.

उन्होंने स्पेन की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी ​​एयरबस को लेकर कहा, जहां तक एयरबस का सवाल है, यह एक ऐसी कंपनी है जो तकनीकी इनोवेशन और नौकरियां देती है. एयरबस ने भारत के रक्षा और अंतरिक्ष उद्योग में एक नया अध्याय शुरू किया. राष्ट्रपति ने कहा, यह प्रोजेक्ट दोनों देशों के औद्योगिक संबंधों को मजबूत करेगा.

 

“पीएम मोदी से वादा करता हूं”

पीएम मोदी ने साल 2022 में वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) का शिलान्यास किया था. उद्घाटन के मौके पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, मैं पीएम मोदी से वादा करता हूं कि आज से ठीक दो साल बाद हम यहां से पहला स्वदेशी निर्मित विमान डिलीवर करेंगे.

टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने स्पेन के राष्ट्रपति का भी इस प्रोजेक्ट में समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने जानकारी दी कि, टाटा ग्रुप के 200 इंजीनियर पहले से ही स्पेन में इस एयरक्राफ्ट को तैयार करने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Advertisements