Tata और Mahindra की नींद उड़ाने आ रही नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

भारतीय बाजार में आने वाले टाइम में एक से बढ़कर एक कारें आने वाली है. जिससे नई कार खरीदने वालो के पास कई ऑप्शन्स मौजूद होंगे. इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. अगर आप भी अपने लिए एक नई ईवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

किआ अपनी न्यू कैरेंस clavis इलेक्ट्रिक को 15 जुलाई को लॉन्च करने वाला है. कंपनी की ये एक इलेक्ट्रिक 7 सीटर एमपीवी है. कैरेंस अर्टिगा के बाद भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी एमपीवी है. अब कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन पर दांव लगाने जा रही है. ये कंपनी की पहली भारत में तैयार होने वाली ईवी है. इतना ही नहीं इस सेगमेंट में ये पहली थ्री-रो वाली ईवी भी होगी.

कैसे होगा बैटरी पैक

इस कार में आपको बैटरी पैक और मोटर ऑप्शन भी मिल सकते हैं. इस समय क्रेटा ईवी में 42kWh बैटरी पैक (390km रेंज) और 51.5kWh बैटरी पैक (473km रेंज) मिलता है. जिसका मोटर आउटपुट 133bhp और 169bhp हैं. हुंडई और किआ दोनों ही सिस्टर्स कंपनियां है. इसके कारण इन कारों में एक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स के साथ डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, कनेक्टेड कार तकनीक, फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए बॉस मोड और पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है.

इनसे होगा मुकाबला

कैरेंस क्लाविस में पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैडल शिफ्टर्स जैसे कई हाई-एंड फीचर्स भी शामिल हैं. भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति ई-विटारा, एमजी ZS EV, टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE6, हुंडई क्रेटा EV के साथ-साथ होंडा, टोयोटा, स्कोडा और फॉक्सवैगन की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से होगा.

डिजाइन और इंटीरियर फीचर्स

गाड़ी के टॉप वेरिएंट में नेवी ब्लू और बेज इंटीरियर थीम मिलता है, जबकि लोअर वेरिएंट्स में ब्लैक और बेज कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दो 12.3-इंच की बड़ी फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन हैं एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए. डैशबोर्ड पर डुअल-टोन टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-सेंसिटिव कंट्रोल पैनल भी दिया गया है. जिससे यूज़र एसी और मीडिया सेटिंग्स के बीच आसानी से स्विच कर सकता है. इसमें बेज कलर की लेदरेट सीट्स और बीच में कैप्टन सीट्स का लेआउट मिलता है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है.

Advertisements
Advertisement