Left Banner
Right Banner

अगले हफ्ते शेयर बाजार में धमाका, टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स ला रहे 27 हजार करोड़ का मेगा IPO

आईपीओ मार्केट में आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस दौरान दो बड़ी कंपनियां — टाटा कैपिटल लिमिटेड और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड — अपने मेगा पब्लिक इश्यू लेकर आ रही हैं, जिनकी कुल वैल्यू 27,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, इसी हफ्ते 29 अन्य कंपनियों की भी लिस्टिंग होने वाली है, जिससे बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी।

टाटा कैपिटल का IPO इस हफ्ते का सबसे बड़ा इश्यू होगा। कंपनी 15,512 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। यह इश्यू 6 अक्टूबर को खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा। इसमें 21 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होंगे। इस IPO की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को हो सकती है।

वहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11,607 करोड़ रुपये का IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुलेगा। यह पूरी तरह OFS इश्यू है, जिसमें 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। यह हुंडई मोटर्स इंडिया के बाद दूसरी साउथ कोरियन कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में कदम रख रही है। एलजी के शेयरों की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को हो सकती है।

इसके अलावा, रूबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का 3,000 करोड़ रुपये का इश्यू पहले से ही चल रहा है।

आने वाले हफ्ते में केवल बड़े IPO ही नहीं बल्कि 29 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। इनमें पेस डिजिटेक, ग्लोटिस, फैबटेक टेक्नोलॉजीज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, एडवांस एग्रोलाइफ, रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, केवीएस कास्टिंग्स, एमपीके स्टील्स, सुबा होटल्स, मुनीश फोर्ज, शील बायोटेक, जेलियो ई-मोबिलिटी और वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां शामिल हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा और एलजी जैसे मजबूत ब्रांडों के IPO निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका साबित हो सकते हैं। वहीं, इतनी कंपनियों की लिस्टिंग से बाजार में तरलता और निवेशकों की दिलचस्पी दोनों में इजाफा होने की उम्मीद है।

Advertisements
Advertisement