इस दिवाली पर टाटा ग्रुप आम निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. ग्रुप ने अपनी एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल के आईपीओ की डेट लॉन्च कर दी है. जानकारी के अनुसार टाटा कैपिटल ने 26 सितंबर को सेबी और शेयर बाजारों में अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया. एक्सचेंज द्वारा जारी एक खुलासे में कहा गया है कि इस आईपीओ के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर रखी गई है. जिसमें 210,000,000 शेयरों का नया इश्यू और 265,824,280 इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल होगा.
जानकारी के अनुसार कंपनी का आईपीओ सोमवार को 6 अक्टूबर, 2025 को ओपन होगा. बुधवार, 8 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए निवेश की तारीख शुक्रवार, 3 अक्टूबर, 2025 रखी गई है. खास बात तो ये है कि ये आईपीओ टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा इश्यू होने जा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईपीओ लेकर किस तरह की जानकारी सामने आई है.
कितना हो सकता है आईपीओ का साइज
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के आईपीओ का कुल साइज 1.85 अरब डॉलर यानी 16.400 करोड़ रुपए है. जिसकी वजह से कंपनी की कुल वैल्यूएशन 16.5 अरब डॉलर आंकी जा रही है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी इस निर्गम पर बड़ा दांव लगा सकती है. टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में पर्याप्त बहुमत हिस्सेदारी है.
मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, बाहरी निवेशकों आईएफसी और ग्रुप की दूसरी कंपनियों टीएमएफ होल्डिंग्स लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, टाटा पावर और अन्य के पास शेष हिस्सेदारी है. रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, टाटा कैपिटल जैसी हाई लेवल की एनबीएफसी को 30 सितंबर तक घरेलू शेयर बाज़ारों में अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध होना होता है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी को हाल ही में बैंकिंग नियामक से मामूली विस्तार मिला है.
कई दिनों से चल रही थी तैयारी
5 अप्रैल को, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा कैपिटल ने 15,000 करोड़ रुपए से अधिक के आईपीओ के लिए गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के ज़रिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. इससे पहले 21 मार्च को, मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि टॉप एनबीएफसी ने इस मेगा लिस्टिंग के लिए सलाहकार के रूप में 10 निवेश बैंकों को नियुक्त किया है.
साथ ही और गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट को चुनने की संभावना है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन, एचएसबीसी सिक्योरिटीज़, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़, आईआईएफएल कैपिटल, बीएनपी पारिबा, एसबीआई कैपिटल और एचडीएफसी बैंक को नियुक्त किया गया है.