टाटा कर्व ईवी लाने के बाद अब कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल से भी पर्दा हटा दिया है. नया मॉडल टाटा मोटर्स के कुछ शोरूम्स तक पहुंच चुका है. ये कार 4 वेरिएंट ऑप्शन- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्प्लिश्ड में आ रही है.
Tata Curvv ICE की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है और 17.7 लाख रुपये तक जा रही है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. इसका मुकाबला हाल में लॉन्च हुई सिट्रॉएन बासाल्ट से है, जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू है. इसके अलावा ये हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
Tata Curvv ICE के फीचर्स
कर्व पेट्रोल/ डीजल का इंटीरियर काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की तरह है. इसमें 9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AQI डिस्प्ले के एयर प्योरीफायर, मूड लाइटिंग और वॉइस असिस्टेंस के साथ पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड रो की सीट्स के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, चार्जिंग इंडीकेटर के साथ स्मार्ट डिजिटल लाइट्स, ऑटो डिमिंग IRVM, वेलकम/ गुडबाय फंक्शन, SOS कॉलिंग फंक्शन, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, गेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Curvv ICE की सेफ्टी
सेफ्टी के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा, लेदर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग और ऑटो होल्ड फंक्शन दिया गया है.
Tata Curvv ICE का दमदार इंजन
कर्व को दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें एक 1.2 लीटर का TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 125PS की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 118PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है. तीनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है.