सबसे बड़ी डील करने जा रही Tata Motors, 40 हजार करोड़ में खरीदेगी इटली की कंपनी

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स अब तक की अपनी सबसे बड़ी डील करने जा रही है. टाटा मोटर्स 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपए में इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको (Iveco) को खरीदने जा रही है.इवेको एग्नेली ग्रुप की कंपनी है. इससे पहले टाटा मोटर्स ने साल 2008 में जैगुआर लैंड रोवर (JLR) का अधिग्रहण अब तक की सबसे बड़ी डील थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिग्रहण का औपचारिक ऐलान बुधवार तक हो सकता है. टाटा मोटर्स और इवेको के बोर्ड बुधवार को एक बड़ी डील को मंजूरी देने के लिए बैठक कर रहे हैं. यह जानकारी कुछ सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर दी है, क्योंकि बातचीत अभी निजी स्तर पर चल रही है. इवेको ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी रक्षा कारोबार और बाकी कंपनी से जुड़ी दो अलग-अलग डील को लेकर बातचीत चल रही है.

इस तरह हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा

कंपनी ने कहा कि बोर्ड इन संभावित सौदों के सभी पहलुओं की सावधानीपूर्वक समीक्षा और मूल्यांकन कर रहा है. हालांकि, टाटा मोटर्स से डील को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. जानकारी रखने वालों की मानें तो लोगों के अनुसार, टाटा मोटर्स एग्नेली से सीधे इस इवेको को नहीं खरीद रही है. टाटा, एग्नेली फैमिली में निवेशक Exor से 27.1% हिस्सेदारी खरीदेगी. बाकी हिस्सादारी खरीदने के लिए छोटे शेयरधारकों के लिए टेंडर ऑफर शुरू करेगी. Exor के पास Iveco में 43.1% वोटिंग राइट्स भी हैं.

पुराना है टाटा से रिश्ता

Exor और Iveco का बोर्ड Tata को डील के लिए पसंद कर रहा है, क्योंकि Agnelli परिवार और Tata समूह के रिश्ते पुराने हैं, और पूर्व चेयरमैन रतन टाटा भी ऑटोमोबाइल के शौकीन रहे हैं. Tata की पहले Fiat Motors (Agnelli की प्रमुख कंपनी) के साथ भारत में जॉइंट वेंचर भी था. Agnelli परिवार Ferrari और Stellantis (Fiat ब्रांड समेत कई कंपनियों वाली ऑटो ग्रुप) में भी बड़ी हिस्सेदारी रखता है. सूत्रों की मानें तो पिछले डेढ़ महीने से बातचीत चल रही है और हाल के हफ्तों में इसमें तेजी आई है. दोनों पक्षों ने बातचीत के लिए एक्सक्लूसिविटी एग्रीमेंट किया है, जो 1 अगस्त को समाप्त होगा.

Advertisements