टाटा मोटर्स ने कुछ कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. टाटा मोटर्स ने जिन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, उसमें कर्व, टियागो, टियागो NRG और टिगोर जैसे मॉडल शामिल हैं. टाटा टियागो और टाटा कर्व दोनों के चुनिंदा वेरिएंट पर कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. टाटा टियागो हैचबैक अब 10 हजार रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि टाटा कर्व कूप SUV की कीमत ₹13,000 तक बढ़ गई है.
टाटा टियागो के चुनिंदा वेरिएंट ₹10,000 तक महंगे हो गए हैं. टाटा टियागो के XM पेट्रोल, XZ पेट्रोल, XZ+ पेट्रोल, XZA पेट्रोल, XM iCNG, XZ iCNG और XZA iCNG ट्रिम्स मौजूदा कीमत से ₹10,000 तक महंगे हो गए हैं. दूसरी ओर, टियागो के XT पेट्रोल, XTA पेट्रोल, XT iCNG और XTA iCNG वेरिएंट पर ₹5,000-₹5,000 की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि टिआगो के बेस XE और XE iCNG की कीमत नहीं बढ़ाई गई है. टाटा टियागो की कीमत अब 5 लाख रुपये से 8.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कितनी महंगी हुई टाटा कर्व
कर्व SUV टाटा के शानदार और लेटेस्ट मॉडलों में से एक है. इस कूप एसयूवी की कीमत में भी टियागो हैचबैक के साथ बढ़ोतरी की गई है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद टाटा कर्व की कीमत अब ₹10 लाख से ₹19.52 लाख एक्स-शोरूम के बीच है. टाटा कर्व के क्रिएटिव एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी, एक्म्प्लीश्ड+ ए जीडीआई टर्बो-पेट्रोल डीसीए, क्रिएटिव+ एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी, क्रिएटिव+ एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल डीसीए, एक्म्प्लीश्ड एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी, एक्म्प्लीश्ड+ ए जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी और एक्म्प्लीश्ड+ ए जीडीआई टर्बो-पेट्रोल डीसीए वर्जन की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अन्य सभी वर्जन की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
इन मॉडलों की नहीं बढ़ी कीमत
एंट्री-लेवल वैरिएंट, Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, स्मार्ट डीजल MT, Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन, Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन और Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.