Vayam Bharat

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तवा जलाशय को रामसर वेटलैंड का दर्जा, जानिए- इसकी क्या है चयन प्रक्रिया

नर्मदापुरम। तवा जलाशय की आर्द्रभूमि के चनय पर एसटीआर प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल मीडिया साइट पर जानकारी साझा करते लिखा है “सतपुड़ा के तवा जलाशय को प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय रामसर वेटलैंड पदनाम मिला.” वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा “ये उपलब्धि मध्यप्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है.” सीएम ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत आर्द्रभूमि (Wetland) के संरक्षण के हर संकल्प के लिए मध्यप्रदेशवासी भी जागरूक और दृढ़ संकल्पित हैं.”

Advertisement

रामसर साइट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व

एसटीआर के मुताबिक “रामसर साइट एक आर्द्रभूमि साइट है, जिसे रामसर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व के लिए नामित किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमि की पहचान के मानदंडों को पूरा करने वाले अद्वितीय सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और मनोरंजक मूल्यों को यह मान्यता दी जाती है. पार्क ने 2 साल पहले इस प्रतिष्ठित पदनाम के लिए दस्तावेज़ जमा किए थे. संबंधित निकाय द्वारा परिश्रम के बाद यह सम्मान तवा जलाशय को दिया गया है, जो राज्य में 5वीं ऐसी साइट बन गई है.”

Advertisements