Vayam Bharat

टीबी उन्मूलन की मुहिम तेज: समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय प्रयास

बिहार:  समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय न्योरी में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत TB मुक्त भारत अभियान 100 दिन के तहत विजिट आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में बताना था.

Advertisement

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में पंचायत के मुखिया, श्री राम सोगाराध यादव, पूर्व जिला पार्षद श्याम सुंदर सरदार, पूर्व समिति सुनील मांझी, प्रमोद यादव, भोला मांझी, डॉक्ट संतोष यादव, स्तन मांझी पूर्व वार्ड सदस्य , रूण कुमारी ASHA, रामानंद पासवान, और समस्त ग्राम बासी, ने सभी का स्वागत किया और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया.

इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्री ज्योति प्रकाश DPS समस्तीपुर, श्री दिनेश कुमार STS, श्री विनय कुमार STLS, AHAN कर्मी ने टीबी के बारे में विस्तार से बताया और इसके लक्षणों, कारणों और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और टीबी से संबंधित अपने प्रश्न पूछे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें टीबी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी.

Advertisements