रीवा : जमीनी विवाद के चलते मध्य प्रदेश के ग्राम लखिया में चाय दुकान संचालक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है बताया गया है.
आपको बता दे बिगत दिनों पूर्व ग्राम लखिया निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल यादव, जो चिरहुला मंदिर के पास चाय पान की दुकान चलाते थे, रोजाना की तरह दुकान बंद करके रात करीब 9 बजे बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे आरोपियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.
थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने दी जानकारी
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. संदेह के आधार पर बृजेंद्र यादव और रवि यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. तीसरा आरोपी धीरज यादव फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है.
पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद था। वारदात में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार और मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
आपको बता दे कि इस अंधी हत्या में बाद रीवा जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बिछिया पुलिस जल्द से जल्द फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.