मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के हर्राढाना (दूधिया) गांव की प्राथमिक शाला में पदस्थ संविदा शिक्षक फैजान अंसारी एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक, अपमानजनक और घृणास्पद वीडियो शेयर करने का आरोप है। यह घटना 22 जुलाई की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
चिचोली थाना क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों, जिनमें सचिन राय, वीरेंद्र कुमार धुर्वे, अतुल आर्य, अनिल गोस्वामी, सुनील वागद्रे, अजय मालवीय, ओ.पी. सरोने, वीआर यादव और प्रवीण नरवने शामिल हैं, ने मामले की शिकायत थाना चिचोली में दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक फैजान अंसारी ने अपने मोबाइल नंबर से इंटरनेट मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाता है और समाज में अशांति फैलाने वाला है।
शिकायत में स्पष्ट किया गया कि इस तरह का डिजिटल कंटेंट न केवल नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। शिकायतकर्ताओं ने मांग की कि ऐसे शिक्षक को तत्काल निलंबित किया जाए और उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संविदा शिक्षक फैजान अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।
बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने इस विषय में आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस प्रकार की आपत्तिजनक, अवांछनीय सामग्री का पता चलता है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस थाने या साइबर हेल्पलाइन पर जानकारी दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।