Left Banner
Right Banner

शिक्षक या सौदागर? सरकारी किताबें कबाड़ी को बेचते पकड़ा गया हेडमास्टर, निलंबित

सुल्तानपुर :  सुलतानपुर जिले में सरकारी शिक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय की नई किताबें कबाड़ी को बेचने का मामला प्रकाश में आया है. तो कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी शिक्षक अजय भास्कर को निलंबित कर दिया है.

घटना का खुलासा तब हुआ जब लंभुआ कस्बे में एक कबाड़ की दुकान पर 11 बोरी सरकारी किताबें बिक्री के लिए रखी मिलीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की और किताबें बेच रहे ई-रिक्शा चालक को पकड़ा. पूछताछ में सामने आया कि किताबें बूधापुर निवासी कृष्ण कुमार अग्रहरि के माध्यम से भदैया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय केनौरा में कार्यरत इंचार्ज हेडमास्टर अजय भास्कर द्वारा बेची गई थीं.

बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है.टीम में बीईओ करौंदीकला कृष्ण कुमार मिश्र, खंड शिक्षाधिकारी जयसिंहपुर शिव शंकर मिश्र और समग्र शिक्षा बेसिक के एएओ नरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, कुछ महीने पहले कस्बे की दुकानों पर प्राइमरी स्कूल की किताबों के पन्नों में समोसे भी बेचे जा रहे थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement