सोशल मीडिया पोस्ट पर नपे टीचर, डीईओ ने किया सस्पेंड:भाजपा ने की थी शिकायत

सोशल मीडिया में राजनैतिक पोस्ट शेयर करना टीचर को मंहगा पड़ गया। भाजपा ने टीचर के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णुदेव साय एवं मंत्रियों के विरोध में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने एवं राजनैतिक टीका-टिप्पणी करने की शिकायत की थी। शिकायत पर सरगुजा डीईओ ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत प्रायमरी स्कूल केदमा में पदस्थ शिक्षक बजरंग दास के खिलाफ भाजपा मंडल देवगढ़ के मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह ने कलेक्टर सरगुजा सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी

शिकायत में टीचर बजरंग दास द्वारा सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के फोटो, वीडियो शेयर कर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि बजरंग दास द्वारा सरकार एवं भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।

शिकायत की जांच के बाद हुए सस्पेंड शिकायत के साथ ही टीचर के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी दिया गया था। सरगुजा डीईओ दिनेश झा ने बजरंग दास सहायक शिक्षक एलबी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय लुंड्रा तय किया गया है।

 

Advertisements