स्कूल में आकर रील बनाती थी शिक्षिका, बच्चों को भी करती थी मजबूर, जांच के बाद निलंबित…

बेमेतरा : जिले के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को रील बनाने में व्यस्त रहने और बच्चों को धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस शिक्षिका पर आरोप था कि वह बच्चों को रील बनाने के लिए मजबूर करती थी और मना करने पर उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी देती थी. बच्चों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी.

Advertisement

 

क्या है पूरा मामला?

बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली में पदस्थ शिक्षिका सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए प्रसिद्ध थी. बच्चों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती रील बनवाने के साथ-साथ मना करने पर उन्हें टीसी काटने की धमकी दी जाती थी. इसके बाद स्कूल की छात्राएं रो-रोकर अपनी परेशानियाँ साझा करतीं और कलेक्टर के पास शिकायत करने के लिए मजबूर हो गईं. बच्चों ने बताया कि शिक्षिका पढ़ाई के बजाय रील बनाने में व्यस्त रहती थीं, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी.

 

शिक्षिका का निलंबन

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग में हलचल मच गई. मामले की जांच के बाद अधिकारियों ने शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया. संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया है.

Advertisements