Left Banner
Right Banner

शिक्षक की बिगड़ी नियतः परीक्षा में पास करवाने का प्रलोभन देकर छात्रा से की अश्लीलता

 

मध्य प्रदेश : आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील स्थित ग्राम बराई से एक मामला सामने आया है जहां शासकीय स्कूल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां नौवीं कक्षा की एक छात्रा को अकेला पाकर शिक्षक ने छेड़छाड़ की है.

 

सोयत थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने अपने पिता, चाचा और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. घटना 8 तारीख शुक्रवार की है, जब स्कूल में परीक्षा चल रही थी. जब अन्य छात्र परीक्षा समाप्त कर चले गए और पीड़िता अकेली रह गई थी. इस दौरान शिक्षक राजकुमार माली ने छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की.

 

आरोपी शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में पास करने का प्रलोभन देते हुए गलत नीयत से उसे छूने की कोशिश की. पीड़िता की किस्मत अच्छी थी कि उसकी सहेली समय पर पहुंच गई जिससे वह बच गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है.

Advertisements
Advertisement