सुपौल में डर व धमकी के माहौल से बीआरसी में डेरा डाले शिक्षक, प्रधान की हो सकती गिरफ्तारी

सुपौल: जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी में रसोइया की मौत होने के बाद चार दिनों से विद्यालय का संचालन बंद है. जिसके कारण कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सैकड़ों छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो गया है. रसोइया की मौत के बाद स्वजन व ग्रामीणों में उपजे आक्रोश के कारण एक भी शिक्षक भयवश विद्यालय नहीं जा रहे और सभी शिक्षक बीआरसी में ही डेरा डाले हुए हैं.

Advertisement

उधर रसोइया अमला देवी की मौत मामले में उसके पति धर्मदेव उरांव के आवेदन पर प्रभारी एचएम ओमप्रकाश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है. बताया जाता है कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस एचएम की कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है. विद्यालय बंद रहने के संदर्भ में प्रभारी बीईओ नागेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार से विद्यालय का संचालन नियमित कर दिया जाएगा. बुधवार को डीपीएम एमडीएम पंकज कुमार सिंह एवं एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार राम के साथ वे विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गया है.

मृतका रसोइया के स्वजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से इस संदर्भ में बात की गई. बातचीत सकारात्मक रही और अशांति एवं असुरक्षा जैसी कोई बात नहीं देखी गई. एचएम पर प्राथमिकी दर्ज होने के संदर्भ में बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. विद्यालय संचालन हेतु तत्काल रूप से वरीय शिक्षक अजय कुमार सिंह को प्रभार दिया गया है.

 

Advertisements