सुल्तानपुर में शिक्षिकाओं की कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई: एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा टला

सुल्तानपुर: अयोध्या-सुल्तानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, कूरेभार शिक्षा क्षेत्र की शिक्षिकाओं से भरी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, हादसे में चार शिक्षिकाएं घायल हुईं, इनमें प्राथमिक स्कूल गुप्तारगंज की अर्चना सिंह, कम्पोजिट स्कूल कूरेभार की नेहा जायसवाल, प्राथमिक स्कूल जमोली की ममता शर्मा और ऋचा शर्मा शामिल हैं, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

हालांकि, कार में एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया, कार चालक मोहम्मद अतीक ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी खुली ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई, ग्रामीणों की मदद से सभी घायल शिक्षिकाओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पहुंचाया गया.

सीएचएस प्रभारी डॉ. शैलेश सिंह ने बताया कि, चारों शिक्षिकाओं का प्राथमिक उपचार किया गया, उनकी हालत स्थिर होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisements