सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने ली सेल्फी, लगाई ऑनलाइन हाजिरी, नेटवर्क नहीं मिलने के कारण कुछ हुए परेशान

सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने सोमवार से ऑनलाइन हाजिरी लगाई। ट्रायल के रूप में शिक्षकों ने सेल्फी लेकर कुछ स्कूलों में हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस प्रणाली पर अपलोड किया। कुछ स्कूलों में नेटवर्क नहीं मिलने के कारण शिक्षकों को परेशानी हुई। प्रदेश के करीब चार लाख शिक्षकों की उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज होगी।

प्रणाली शिक्षा पोर्टल 3.0 पर उपलब्ध

स्कूल शिक्षा विभाग ने नई तकनीक हमारे शिक्षक प्रणाली तैयार किया है। यह प्रणाली शिक्षा पोर्टल 3.0 पर उपलब्ध है। हर शिक्षक के मोबाइल पर इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे। सोमवार को शिक्षक स्कूल पहुंचते ही अपने मोबाइल से इस प्रणाली पर सेल्फी लेकर अपलोड करते नजर आए। सुभाष उत्कृष्ट उमावि के शिक्षकों ने उत्साह के साथ स्कूल में प्रवेश करते ही सबसे पहले मोबाइल से सेल्फी लेकर अपलोड किया।

सिस्टम से ट्रैस और उपस्थिति दर्ज

इसके तुरंत बाद ही उनका लोकेशन भी इस सिस्टम से ट्रैस हो गया और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज हो गई । इसका ट्रायल 30 जून तक किया जाएगा। इसके बाद एक जुलाई से शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।इससे जो शिक्षक अपने स्थान पर दूसरों को पढ़ाने भेजते हैं या अनुपस्थित रहते हैं।उस पर लगाम लग सकेगी।इसकी निगरानी जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में हुई परेशानी

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों को नेटवर्क नहीं मिलने के कारण परेशानी हुई।उन्होंने सेल्फी ले लिया, लेकिन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका।शिक्षकों का कहना है कि आधा घंटा का समय इस सिस्टम में लग रहा है।

 

Advertisements
Advertisement