सुल्तानपुर जिले में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन,पेयरिंग नीति के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन

सुल्तानपुर : प्रदेश सरकार की पेयरिंग नीति के तहत 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा घोषित तीन चरणों के आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की कार्यवाही की गई.

Advertisement

 

 

सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष व मंडल मंत्री (अयोध्या) दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा, विधायक राजबाबू उपाध्याय के प्रतिनिधि रत्नेश तिवारी, तथा इसौली विधायक ताहिर खान और सांसद राम भुआल निषाद के बाहर रहने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव को ज्ञापन दिया.

 

उन्होंने आश्वस्त किया कि यह ज्ञापन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा. जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण के अंतर्गत 6 जुलाई को ट्विटर अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए समस्त शिक्षक तैयार रहें.

 

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, दूबेपुर अध्यक्ष रामबहादुर मिश्र, कुड़वार अध्यक्ष निजाम खान, लंभुआ अध्यक्ष केदारनाथ दूबे, तहसील प्रभारी बिमलेश कुमार, लंभुआ तहसील प्रभारी चंद्रशेखर, कृष्ण कुमार चौरसिया, जय कुमार, भदैया अध्यक्ष अंजनी शर्मा, अरुण द्विवेदी, सुभाष तिवारी, हरीओम द्विवेदी, हेमंत यादव, प्रदीप मिश्रा, कमलेश कुमार आदि शिक्षक शामिल रहे.

Advertisements