Vayam Bharat

प्रमोशन होने पर शिक्षक की अनूठी विदाई, बिलख पड़ा पूरा गांव, बच्चे लिपट-लिपटकर रोये

शिवपुरी। जिले के बदरवास विकासखंड स्थित बक्सपुर के मिडिल स्कूल में शिक्षक का स्टूडेंट्स के साथ ही ग्रामीणों से अटूट रिश्ता देखने को मिला. शिक्षक के स्थानांतरण पर विदाई के दौरान बच्चों के साथ गांव के बुजुर्ग, जवान, महिलाओं की आंखें भी नम हो गईं. इस शिक्षक को प्रमोशन होने पर विदाई दी गई. दरअसल, बक्सपुर में 23 वर्ष से सेवाएं देने के बाद प्रमोशन होने पर शिक्षक गोविन्द अवस्थी को विदाई दी गई.

Advertisement

शिक्षक गोविंद अवस्थी की कार्यशैली का पूरा गांव कायल

बच्चों के साथ ही ग्रामीणों ने गांव के बाहर तक ढोल-नगाड़ों के साथ शिक्षक को विदाई दी. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने इन 23 वर्षों में बेहतरीन शाला संचालन और प्रबंधन के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का भरसक प्रयास किया. शिक्षक गोविन्द अवस्थी बच्चों के साथ उनके पालकों और ग्रामीणों के बीच अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली और मेहनत की बदौलत लोकप्रिय और सम्मान के केंद्र बन गए. उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर विद्यालय का कायाकल्प कर सुंदर और हराभरा कर दिया.

शिक्षक गोविंद अवस्थी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान और संस्कार देने का काम बहुत मेहनत से किया. गोविंद अवस्थी को कई बार उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार मिल चुका है. 23 वर्ष बक्सपुर विद्यालय में सेवाएं देने के बाद शिक्षक गोविन्द अवस्थी का प्रमोशन शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बदरवास में हो गया है. शिक्षक को विदाई देने के दौरान स्कूल और गांव का माहौल एकदम अजीब था. माहौल में अजीब खामोशी और उदासी देखने को मिली. शिक्षक को दी गई अनूठी विदाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.

Advertisements