बीएलओ ड्यूटी पर शिक्षक संघ का अल्टीमेटम – ‘तत्काल हटाओ, नहीं तो आंदोलन तेज होगा’

सुल्तानपुर : पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बेसिक शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी सौंपे जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताया है.गुरुवार को संघ के मंडल मंत्री अयोध्या एवं जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मिला और शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की. जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि डीएम को ज्ञापन सौंपने से पहले शिक्षक तिकोना पार्क में एकत्र हुए और वहां से कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.

 

 

शिक्षकों की अधिक संख्या देखते हुए डीएम ने संघ के चार पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, मंत्री डॉ. हृषिकेष भानु सिंह, प्रवक्ता निजाम खान और महिला प्रतिनिधि पूजा शर्मा शामिल रहीं। संघ पदाधिकारियों ने डीएम से कहा कि इससे पहले कभी भी बेसिक शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. बीएलओ ड्यूटी लगाने से शिक्षण कार्य बाधित होगा और बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

 

 

जिला मंत्री डॉ. हृषिकेष भानु सिंह ने कहा कि “शिक्षकों को तत्काल बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए.” वहीं, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि शिक्षकों का मुख्य कार्य शिक्षण है, लेकिन बार-बार गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने से न केवल अतिरिक्त बोझ बढ़ता है, बल्कि विद्यार्थियों का नुकसान भी होता है.

 

 

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा, डॉ रीतेश सिंह,विनोद पाण्डेय,अब्दुल मजीद,संदीप शर्मा, हेमंत यादव, नरेंद्र पाण्डेय, मुजफ्फर कलीम खान, शिव नारायण वर्मा, धीरेंद्र राव, बिमलेश कुमार, अखिलेश सिंह, मैथिली शरण,विमल शुक्ला,विनय पाण्डे, रमन तिवारी, राजमणि यादव,राज कुमार यादव असरार अहमद अंजनी नंदन पाण्डेय इत्यादि सैकड़ों शिक्षक उपस्थिति रहे.

Advertisements
Advertisement