टी20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम आखिरकार भारत पहुंच गई है. विश्वविजेता टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था जिससे रोहित शर्मा की सेना और मीडियाकर्मी स्वदेश लौटें. एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) आज सुबह भारत पहुंची. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ BCCI अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए थे. टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था. इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में थी.
#WATCH | "Travelling with the prestigious World Cup trophy on the way back home" tweets BCCI
(Video Souce: BCCI) pic.twitter.com/1Fc7B6V5yi
— ANI (@ANI) July 4, 2024
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को वापस भारत रवाना होना था लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे. सभी उड़ाने रद्द थी और खिलाडी व स्टाफ अपने होटलों में फंसे हुए थे. जिसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था.
भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर देखने को मिला. भारतीय टीम एयरपोर्ट से निकलकर ITC मौर्या होटल पहुंच गई है. टीम होटल में तकरीबन 2 घंटे रुकेगी. इसके बाद सभी खिलाड़ी PMO आवास जाएंगे. भारी संख्या में लोग रोहित शर्मा की सेना के स्वागत के लिए पहुंचे थे.
#WATCH | Rohit Sharma with the T20 World Cup trophy arrives at Delhi airport.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados, to clinch the second T20I title. pic.twitter.com/fJlKsWd0xh
— ANI (@ANI) July 4, 2024
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक, भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी. इसके बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम स्पेशल विमान से मुंबई के लिए रवाना होगी. यहां उनके सम्मान में विजय परेड का आयोजन होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को BCCI की तरफ से घोषित 125 करोड़ की इनामी राशि भी दी जाएगी.
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है. इसके बाद वे विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां उनके सम्मान में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो का आयोजन किया गया है. वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा और BCCI द्वारा घोषित 125 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.”