team india schedule 2025: बीसीसीआई (BCCI) ने 2025 के लिए टीम इंडिया के घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. आगामी सीजन में भारत का सामना वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा, जिसमें टेस्ट मैच, वनडे इंटरनेशनल (ODIs) और टी20 इंटरनेशनल (T20Is) शामिल हैं.
घरेलू सीजन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी. इस सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट कोलकाता में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज सीरीज़ के बाद, भारत साउथ अफ्रीका का स्वागत करेगा, जो तीनों प्रारूपों में मुकाबला करेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ ऐतिहासिक होगी, क्योंकि गुवाहाटी अपना पहला टेस्ट मैच होस्ट करेगा. यह सीरीज़ 14 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी, और गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से होगा.
वेस्टइंडीज दौरा भारत:
– 1st टेस्ट: 02 अक्टूबर 2025 – 06 अक्टूबर 2025, अहमदाबाद
– 2nd टेस्ट: 10 अक्टूबर 2025 – 14 अक्टूबर 2025, कोलकाता
**साउथ अफ्रीका दौरा भारत:**
– 1st टेस्ट: 14 नवंबर 2025 – 18 नवंबर 2025, नई दिल्ली
– 2nd टेस्ट: 22 नवंबर 2025 – 26 नवंबर 2025, गुवाहाटी
– 1st ODI: 30 नवंबर 2025, 1:30 PM, रांची
– 2nd ODI: 03 दिसंबर 2025, 1:30 PM, रायपुर
– 3rd ODI: 06 दिसंबर 2025, 1:30 PM, विशाखापत्तनम
– 1st T20I: 09 दिसंबर 2025, 7:00 PM, कटक
– 2nd T20I: 11 दिसंबर 2025, 7:00 PM, नई चंडीगढ़
– 3rd T20I: 14 दिसंबर 2025, 7:00 PM, धर्मशाला
– 4th T20I: 17 दिसंबर 2025, 7:00 PM, लखनऊ
– 5th T20I: 19 दिसंबर 2025, 7:00 PM, अहमदाबाद
यह सीजन भारतीय क्रिकेट के लिए एक रोमांचक समय होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे.