Vayam Bharat

एशिया कप में टीम इंडिया का जीत से आगाज… पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा, स्मृति-शेफाली की धांसू बैटिंग

वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. 19 जुलाई (शनिवार) को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 109 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 14.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब ग्रुप-ए के अपने अगले मुकाबले में 21 जुलाई को UAE का सामना करेगी.

Advertisement

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धांसू बल्लेबाजी की. स्मृति ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. वहीं शेफाली ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 29 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत को आसान बना दिया. इसके अलावा डी. हेमलता ने 14 रन बनाए, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 और जेमिमा रोड्रिग्स तीन रन पर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने दो और नाशरा संधू ने एक विकेट लिए.

टॉस हारकर जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. वहीं फातिमा सना ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 बॉल पर नाबाद 22 रनों की पारी खेली. तुबा हसन (22) और विकेटकीपर मुनीबा अली (11) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहीं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को चलता किया. पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल ने भी दो-दो विकेट लिए.

बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित हो रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. मौजूदा चैम्पियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है. पिछले संस्करण में केवल 7 टीमों ने भाग लिया था.

पाकिस्तान से मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम की टक्कर 21 जुलाई को यूएई से होगी. फिर उसका सामना 23 जुलाई को नेपाल से होना है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.

इस बार भी वूमेन्स एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारत वूमेन्स एशिया कप की सबसे सफल टीम है और उसने 7 बार का टूर्नामेंट जीता है. पिछली बार 2022 में वूमेन्स एशिया कप खेला गया था. तब भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर के महीने में बांग्लादेशी धरती पर होने वाले वूमेन्स टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है.

Advertisements