Asia Cup 2025 Team India: इस तारीख को होगा एश‍िया कप के ल‍िए टीम इंड‍िया का ऐलान, ग‍िल-जायसवाल को मिलेगा मौका… ये ख‍िलाड़ी भी दावेदार

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन की दावेदारी जोर पकड़ रही है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में टीम के चुने जाने की उम्मीद है.

पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में नजर नहीं आने वाले गिल और जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की थकाऊ सीरीज के बाद एक महीने का आराम मिला है. अब दोनों फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध भी. उधर, साई सुदर्शन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का भरोसा मजबूत किया है.

वर्कलोड मैनेजमेंट और शेड्यूल… बड़ी चुनौती  

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर टीम तैयार कर रही है. अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले एश‍िया कप फाइनल तक पहुंचता है, तो इसके महज चार दिन बाद यानी 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में खिलाड़ियों के वर्कलोड को संतुलित करना बड़ी चुनौती होगा.

एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन पांच हफ्तों के ब्रेक और टॉप ऑर्डर की स्थिरता को देखते हुए जायसवाल, गिल और सुदर्शन को प्राथमिकता दी जा सकती है. 6 मैचों वाला यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा.’

टॉप ऑर्डर के लिए बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप यूएई में खेला जाएगा, जहां की पिचें धीमी और स्पिन-अनुकूल मानी जाती हैं। साथ ही, अगले छह महीनों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए चयनकर्ता ऐसे बल्लेबाज चाहते हैं जो विदेशी हालात में टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें. इस लिहाज से जायसवाल, गिल और सुदर्शन तीनों ही मजबूत दावेदार हैं.

फिटनेस टेस्ट पर टिकी बुमराह-सिराज की वापसी

टीम चयन से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की फिटनेस रिपोर्ट भी अहम भूमिका निभाएगी. दोनों को हाल के महीनों में अलग-अलग फॉर्मेट में सावधानीपूर्वक उपयोग किया गया है. चयन से पहले उनका फिटनेस मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि आगे की रणनीति स्पष्ट हो सके.

Advertisements