Vayam Bharat

टीम इंडिया का ऐतिहासिक कारनामा: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की धमाकेदार पारियों से 400 रन का पहाड़, 72 घंटे में बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त!

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रनों का आंकड़ा छुआ. भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर 370 रन था लेकिन राजकोट के मैदान पर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने 400 का आंकड़ा छू लिया. भारत ने सिर्फ 46 ओवर में 400 रन का स्कोर पार किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ये मुकाबला ऐतिहासिक हो गया है क्योंकि वनडे में 400 का स्कोर पार करने वाली वो पहली एशियाई टीम है.

Advertisement

महिला क्रिकेट में कितनी बार 400 पार?

महिला क्रिकेट में छठी बार किसी टीम ने 400 का आंकड़ा छुआ है. न्यूजीलैंड की टीम ने चार बार वनडे में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा एक बार किया है. टीम इंडिया वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली एशियाई टीम है. दिलचस्प बात ये है कि आयरलैंड के खिलाफ 4 बार 400 का आंकड़ा बन चुका है. एक बार डेनमार्क और एक बार पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 400 से ज्यादा का स्कोर बना है. टीम इंडिया ने लगातार दो मैचों में 350 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है ये भी भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है. न्यूजीलैंड ने लगातार तीन बार वनडे में 350 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है.

टीम इंडिया ने 72 घंटे में तोड़ा अपना रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 370 रन बनाए थे जो कि उसका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन महज 72 घंटे में टीम इंडिया ने ये रिकॉर्ड तोड़ डाला. टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाने में ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का अहम योगदान रहा. प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. वनडे क्रिकेट में ये उनका पहला शतक है. वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने महज 80 गेंदों में 135 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक लगाया और वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला भारतीय क्रिकेटर बन गईं.

Advertisements