मुंबई से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट में तकनीकी खराबी, यात्रियों ने किया जोरदार हंगामा

मुंबई से दुबई के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान तकनीकी कारणों के चलते बाधित हो गई. दुबई के लिए रात 1.50 बजे रवाना होने वाली उड़ान अब तक रवाना नहीं हो सकी है. यात्रियों को विमान में देरी की सूचना दी गई, जिससे कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. इस कारण यात्रियों की को जाने से रोका जा रहा है. जिसके बाद हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विरोध में नारेबाजी की जा रही है.

यात्रियों से यह कहा गया कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी जिसकी वजह से फ्लाइट अभी तक उड़ान नहीं भर सकी. इसलिए उन्हें रोका जा रहा है. हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नाराज यात्रियों का कहना है कि 12 घंटे तक हवाई अड्डे पर रोक कर रखा गया है. गुस्साए यात्रियों ने एयरलाइन पर गंभीर आरोप लगाए और जोर-जोर से नारेबाज़ी की. लोगों ने स्पाइसजेट चोर है के नारे लगाए.

Advertisements
Advertisement