एयर इंडिया की दो फ्लाइट में तकनीकी खामी आई:दिल्ली-रायपुर फ्लाइट का डोर लॉक, फंसे रहे यात्री, क्रू मेंबर बोले- सिक्यूरिटी ऑपरेशन था

दिल्ली से रायपुर आई फ्लाइट का डोर लॉक होने की वजह से रविवार की रात विमान के अंदर मौजूद 160 से ज्यादा यात्री एक घंटे तक रनवे पर ही फंसे रहे। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट (एआई2797) दिल्ली से रात करीब 8.15 बजे उड़ान भरकर 10:05 बजे रायपुर पहुंची। विमान के रायपुर एयरपोर्ट में लैंड करने के बाद पता चला कि विमान का दरवाजा नहीं खुल रहा है। क्रू मेंबर यात्रियों को शांत कराते रहे।

ज्यादा हंगामे पर क्रू मेंबर यात्रियों से बोले- सिक्यूरिटी ऑपरेशन था करीब एक घंटे बीत गया। इस दौरान एसी और विमान के अंदर लाइट में भी खराबी आती रही। इंजीनियरों के प्रयास से रात 11:13 बजे विमान का दरवाजा खुल सका। रायपुर एयरपोर्ट रोजाना रात 10:30 बजे के आसपास बंद हो जाता है। लेकिन विमान में आई खराबी के बाद रात 12 बजे तक खुला रहा।

फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे

नई दिल्ली|तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा एअर इंडिया का विमान रविवार शाम हादसे का शिकार होते-होते बचा। विमान को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई में उतारना पड़ा। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम के अनुसार, एयरबस ए320 विमान दो घंटे से ज्यादा समय हवा में रहा।

विमान ने रात 8 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी और रात 10:35 बजे चेन्नई में उतरा। विमान में सवार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सांसद सवार थे। वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा, तिरुवंतनपुरम से ही विमान देरी से उड़ा, लेकिन यह सफर भयानक रहा। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद टर्बुलेंस से सामना हुआ।

Advertisements