Left Banner
Right Banner

सीधी में करंट लगने से किशोर की मौत: परिजनों ने किया NH-39 पर चक्का जाम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

सीधी: जिले के ग्राम कठउतहा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 17 वर्षीय अंशुल यादव की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, अंशुल ट्रांसफार्मर के पास बिजली का फेस बदलने की कोशिश कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी जान चली गई. मृतक के पिता शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव में पिछले एक महीने से बिजली खराब है. कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी परेशानी को दूर करने के लिए अंशुल बिना बताए ट्रांसफार्मर के पास गया, लेकिन हादसे का शिकार हो गया.

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने, मुआवजा देने और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर NH-39 मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सेमरिया, थाना प्रभारी चुरहट और चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की. एसडीओपी द्विवेदी ने बताया कि प्रशासनिक टीम लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है और जल्द ही जाम हटाने की व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, जेई सेमरिया प्रकाश चंद्र निगम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें ज्वाइन किए मात्र 15 दिन हुए हैं और मामले की जानकारी पहले नहीं थी. उनके अनुसार, शिकायत मिलने पर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पत्र लिखा गया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि दो फेज लाइन चालू थी और मृतक बिजली चोरी के लिए कटिया डालने की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

Advertisements
Advertisement