छतरपुर : जिले के प्रकाश बमहौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर खदान पर भरे पानी में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत का मामला सामने आया है, हादसे के बाद मृतक किशोर के परिजनों का बुरा हाल है.दरअसल जिले के प्रकाश बमहौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रेनाइट क्रेशर मंडी संचालित है.
और कई पत्थर खदानों से उत्खनन होता है ,और इस खनन में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अत्यधिक गहरे गड्ढे कर दिए जाते हैं.और उसके बाद खदान संचालकों के द्वारा न ही वहां कोई तार फेंसिंग की जाती है.और ना वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम किए जाते हैं.
मृतक किशोर के परिजन महेश प्रजापति ने बताया जब 16 वर्षीय मनीष प्रजापति अपने घर से खेत जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह लगभग 40 से 50 फीट गहरी पत्थर खदान जिसमें पानी भरा हुआ था उसमें गिरा और डूब गया, जब हम काम से लौटे और घर में हमें लड़का नहीं मिला तो हम लोग ढूंढते रहे.
तो हमें पानी में वह मिला, गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उसे निकाला.प्रकाश बमहौरी थाना पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं परिजनों ने पत्थर खदान संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है,छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
और अगर उसे पर कोई ऐसी लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ,वहीं उन्होंने कहा कि क्रेशर खदानों की जो भी टर्म्स एंड कंडीशन होती हैं उसे माइनिंग डिपार्टमेंट इंश्योर करता है.लेकिन अगर कोई लापरवाही पाई जाएगी तो उसमें पुलिस का जो भी पार्ट होगा उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.