सुपौल: अपहरण मामले में निर्मली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर अपहृत किशोर की बरामदगी कर ली है, क्षेत्र के हरियाही गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर चंदन कुमार मंडल के अपहरण किए जाने को लेकर उनके पिता भरत मंडल ने निर्मली थाना में आवेदन देकर बेटे के सकुशल रिहाई की गुहार लगाई थी.
इसी आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई. दिए गए आवेदन कहा गया कि 9 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी विकास कुमार चौधरी (22) व महथौर गांव निवासी शैलेश यादव और उनके तीन अन्य अज्ञात साथियों ने उनके बेटे को फोन कर बुलाया.
इसके बाद चंदन कुमार मंडल निर्मली स्थित एक किताब दुकान के बगल स्थित मकान में पहुंचा, जहां पहले वह विकास कुमार चौधरी के साथ रहता था. शाम 5:30 बजे विकास कुमार चौधरी ने भरत मंडल को फोन कर 30 हजार रुपये लेकर नरही चौक पर बुलाया और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी.
रात 9:15 बजे फिर से कॉल कर फिरौती की रकम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई और नेपाल बॉर्डर पर बुलाया. अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी कांड संख्या 18/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सियावर मंडल के अनुसार पुलिस की सक्रियता के चलते 24 घंटे के भीतर अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं किशोर की सकुशल बरामदगी से स्वजनों ने राहत की सांस ली है.