Vayam Bharat

नहर में डूबी किशोरी, तलाश करने पर निकला अज्ञात युवक का शव, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी में बीती शाम नहर के किनारे बकरी चरा रही एक किशोरी पैर फिसलने से नहर में डूब गई. किशोरी को तलाश करने नहर में कूदे ग्रामीणों और गोताखोरों को एक अज्ञात युवक का शव मिला. अज्ञात युवक का शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज किशोरी की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के भोये गांव के पास का है जहाँ बीती शाम नहर के किनारे बकरी चरा रही 16 वर्षीय काजल पुत्री सुरेश कुमार रैदास पैर फिसलने से नदी में गई. नदी में गिरते ही स्थानीय ग्रामीण अरुण और भोला नहर में उतरकर उसकी तलाश करने लगे लेकिन किशोरी के कही पता न चल सका. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही जामो पुलिस के साथ गोताखोर की टीम मौके पर पहुँची और किशोरी की तलाश शुरू कर दी. नहर में किशोरी की तलाश जारी ही थी कि गोताखोरों को एक अज्ञात युवक का नहर में शव मिल गया.शव मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज उसकी पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल कल शाम से अभी तक किशोरी के पता नही चल सका है.गोताखोर उसकी तलाश के जुटे हुए है. पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पहचान कराने की प्रक्रिया की जा रही है. किशोरी की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया है.

Advertisements