श्रावस्ती में किशोरी की हत्या : शादी का झांसा देकर युवक ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती जिले में 16 वर्षीय किशोरी को तीन माह पूर्व शादी का झांसा देकर एक युवक अपने साथ ले गया. युवक ने शादी तो की नहीं और जब किशोरी ने विवाह का दबाव बनाया तो उसकी हत्या कर शव को जंगल में रेत के नीचे दबा दिया. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल व बाइक बरामद की है.

Advertisement

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने आठ जनवरी 2025 को स्थानीय थाने में तहरीर दी थी. इसमें उसका आरोप था कि उसकी पुत्री को बलरामपुर जिले के थाना हरैया अंतर्गत खबासपुरवा निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ बीके अपने पिता कौशल सरोज व मां मुन्नी देवी के सहयोग से बहला फुसला कर ले गया. किशोरी को शादी का झांसा देकर आरोपी ने कई दिन अपने पास रखा.

 

इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही थी.  इस बीच 28 मार्च को परिजनों को सूचना मिली कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को सोहेलवा जंगल में दफनाया गया है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कुमार को हरैया थाना क्षेत्र से से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया.

एसपी घनश्याम चौरसिया के अनुसार जब किशोरी आरोपी पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने जान से मारने की योजना बनाई. 26 मार्च को आरोपी किशोरी को बाइक से कंचनी नाला के पास ले गया. वहां किशोरी के दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रेत में दबा दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक, दुपट्टा व चप्पल बरामद की. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. पुलिस उसके माता-पिता की तलाश कर रही है.

Advertisements