अमेठी में घर से शौच के लिए निकली किशोरी लापता, मामले में जुटी पुलिस

अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 20 मार्च की शाम को शौच के लिए घर से निकली एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

लड़की की मां ने थाने में तहरीर देते हुए गांव के ही एक युवक पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है.शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शारदा, निवासी पूरबगांव, के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले पर एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी युवक और किशोरी की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements