लखीमपुर खीरी : फरधान थाना क्षेत्र के गांव धौरहरा खुर्द में रविवार दोपहर एक किशोरी ने कमरे के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। आत्महत्या करने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है.
धौरहरा खुर्द निवासी रामपाल विश्वकर्मा की 17 वर्षीय पुत्री अंजली विश्वकर्मा और उसकी मां घर पर थीं.रामपाल बढ़ईगीरी का काम करने कहीं बाहर गए हुए थे। आज दोपहर बाद अंजलि विश्वकर्मा ने कमरे के अंदर कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली.परिजनों को शव कमरे लटकता हुआ मिला.
मानसिक रूप से बीमार रहती थी किशोरी
मृतका के भाई रंजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अंजलि मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, जिस कमरे में घटना हुई, वह कमरा भीतर से बंद था.दरवाजा न खोलने पर दीवार में बने होल से शव लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया.
रंजीत ने बताया कि उस समय अंजलि की मां घर के बाहर कहीं गईं हुईं थीं.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार, अंजलि का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था.इसकी वजह से वह चिड़चिड़ी सी हो गई थी.बात-बात पर बहुत गुस्सा करने लगती थी.