‘मौत के बाद क्या होता है’, इंटरनेट पर सर्च करने के बाद किशोरी ने दी जान

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक 17 वर्षीय लड़की ने ‘मृत्यु के बाद क्या होता है’ ऑनलाइन सर्च करने के बाद आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जानकारी के अनुसार मृतक एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा थी और नागपुर में आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर की इकलौती संतान थी.

ऑनलाइन मंगाया था चाकू

बताया जाता है कि लड़की अक्सर मृत्यु और विदेशी संस्कृतियों के बारे में जानकारी सर्च करती थी. पुलिस ने बताया कि उसने कथित तौर पर पहले अपनी कलाई पर चाकू से वार किया और फिर ‘पत्थर के ब्लेड वाले चाकू’ से क्रॉस के निशान बनाए. फिर उसने अपनी जान देने के लिए अपना गला रेत लिया. चाकू उसने ऑनलाइन मंगाया था.

पुलिस ने बताया कि लड़की की मां एक गृहिणी है. सोमवार को सुबह करीब 5.45 बजे छत्रपति नगर इलाके में अपने घर के अंदर उसने बेटी को खून से लथपथ पाया. जिससे वह घबरा गई. इसके बाद सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

धंतोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. जांच में पाया गया है कि लड़की गूगल पर “मृत्यु के बाद क्या होता है” के बारे में जानकारी खोज रही थी. साथ ही उसने अपनी डायरियों में विदेशी संस्कृतियों के बारे में विस्तार से लिखा था.

लड़की की यूरोपीय संस्कृति में थी रुचि

पुलिस को पता चला कि लड़की की यूरोपीय संस्कृति में विशेष रुचि थी और वह कुछ समय से मृत्यु पर शोध कर रही थी. इससे पता चलता है कि वह कई हफ्तों से आत्महत्या की योजना बना रही थी. शव की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि लड़की ने अपनी कलाई पर पांच कट लगाए थे, जिसमें दो क्रॉस के निशान भी थे और उसने अपना गला भी काटा था.

लड़की अपने माता-पिता के साथ घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी, जबकि पहली मंजिल पर उसके चाचा का परिवार और दादी रहती थीं. फिलहाल धंतोली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement