मोबाइल न मिलने पर किशोरी ने रेल से कटकर दी जान

 

 

जसवंतनगर/इटावा: मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गाँव नगला जुला हरिवंश के रहने वाले अनिल कुमार की 17 वर्षीय पुत्री रिया उर्फ तान्या ने परिजनों द्वारा मोबाइल फोन चलाने के लिए न दिया जाने पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.

दोपहर में कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में रेलवे ओबरब्रिज के नीचे से गुजर रही डीएफसीसी रेलवे लाइन पर 17 वर्षीया किशोरी ने मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली मृतका किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा थी और कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में स्थिति हनुमान मंदिर के पास अपनी माँ के साथ किराए पर कमरे में रहती थी.

परिजनों ने बताया कि रिया मोबाइल चलाने के लिए जिद कर रही थी, लेकिन उसकी माँ मंजू देवी ने उसे मना कर दिया. नाराज रिया मौका पाकर घर से निकल गई और रेल्वे लाइन पर जाकर ट्रेन से कट गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement