ब्रिटिश आर्मी से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां करीब 170 सैनिकों को सिर्फ इसलिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया क्योंकि उनके दांत गंदे और खराब थे। सेना का कहना है कि जवानों का फिट रहना सिर्फ शारीरिक ताकत या फुर्ती पर निर्भर नहीं करता, बल्कि दांतों और ओरल हेल्थ का भी सीधा असर उनकी क्षमता पर पड़ता है।
दरअसल, कई सैनिक लंबे समय से दांतों की समस्या से जूझ रहे थे। खराब दांतों की वजह से उन्हें खाने में दिक्कत होती थी और इससे उनकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ रहा था। ब्रिटिश आर्मी ने जांच के बाद तय किया कि जिन जवानों की डेंटल हेल्थ ठीक नहीं है और जो इलाज के बाद भी सुधार नहीं दिखा पा रहे, उन्हें सेवा से बाहर किया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि दांतों की अनदेखी अक्सर बड़ी बीमारियों की वजह बन सकती है। आर्मी जैसे पेशे में जहां जवानों को हर वक्त फिट और एक्टिव रहना होता है, वहां दांतों की गड़बड़ी लड़ाई की क्षमता को भी प्रभावित कर सकती है। यही वजह है कि ब्रिटिश आर्मी इस पर इतना सख्त कदम उठा रही है।
निकाले गए जवानों में कुछ ऐसे भी थे जो सालों से सेना में सेवा दे रहे थे। अचानक मिली इस सजा से उनमें निराशा है, लेकिन सेना का कहना है कि यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा। जवानों को पहले चेतावनी और इलाज का मौका दिया गया था, लेकिन सुधार न होने पर ही उन्हें बाहर किया गया।
यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इसे कठोर कदम मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि सेना की नौकरी में अनुशासन और फिटनेस सर्वोच्च है और यहां किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जा सकती।